Breaking News

राहुल गांधी ने पीएम मोदी से ‘मन की बात’ मे, इन दो विषयों पर बोलने के लिये की फरमाईश..

नयी दिल्ली ,  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर उनके रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि प्रत्येक भारतीय चाहता है कि वह नीरव मोदी द्वारा करोड़ रूपये की ‘लूट-खसोट’ और ‘राफेल घोटाले’ पर अपने विचार रखें

बैंक महाघोटाले पर मोदी स्टाईल मे बोले लालू यादव- मित्रों, एेसे चौकीदार को बदलना चाहिये कि नही ?

राहुल गांधी ने एक ट्वीट के जरिये प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने प्रधानमंत्री के 14 फरवरी के एक ट्वीट को भी इसके साथ टैग किया है जिसमें उन्होंने अपने 25 फरवरी के अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के लिए लोगों के विचार और सुझाव आमंत्रित किये थे।

पत्रकारिता के श्रेष्ठ संस्थान आईआईएमसी के ये पूर्व छात्र ईमकाअवॉर्ड 2018 से नवाजे गए, देखिये सूची

राहुल गांधी को यूपी मे बड़ी कामयाबी, नसीमुददीन सिद्दीकी इस दिन कांग्रेस मे होंगे शामिल..

घर की छत पर विमान बनाने वाले अमोल यादव, अब देश के लिये बनायेंगे, 35 हजार करोड़ की डील

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मोदीजी, आपने पिछले माह मन की बात ‘एकालाप’ में मेरे सुझाव की अनेदखी कर दी थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप विचारों की बात क्यों कर रहे हैं जबकि आप दिल से यह बात जानते हैं कि प्रत्येक भारतीय आपसे क्या सुनना चाहता है…1. नीरव मोदी की 22,000 करोड़ रूपये की लूट एवं खसोट। 2. 58,000 करोड़ रूपये का राफेल घोटाला।’’ राहुल ने कहा, ‘‘मैं आपके ‘प्रवचन’ सुनने को बेताब हूं।’’