Breaking News

शिवपाल यादव के कांग्रेस में आने को लेकर, राजबब्बर का बड़ा बयान

इलाहाबाद , समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव के कांग्रेस में जाने की अटकलों के बीच, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने अहम बयान दिया है। फूलपुर लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में  राजबब्बर चुनाव प्रचार करने संगम नगरी पहुंचे।

 मायावती से किये लालू यादव के वादे को बेटे तेजस्वी ने निभाया, बीजेपी को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

न्यायाधिशों की नियुक्ति मे कोलेजियम सिस्टम पर उठे सवाल, केन्द्रीय विधि मंत्री ने की समीक्षा की बात

जानिये क्या है श्रीदेवी की जान लेने वाला कार्डियाक अरेस्ट, क्या अंतर है हार्ट अटैक से

इलाहाबाद में मीडिया से बात करते हुए राज बब्बर ने कहा है कि शिवपाल यादव यदि कांग्रेस में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। उन्होने आगे कहा कि लेकिन इस बारे में उनसे अब तक संपर्क नहीं किया गया है।  समाजवादी पार्टी से गठबंधन के सवाल पर राजबब्बर ने कहा कि यह निर्णय लेना केंद्रीय नेतृत्व का काम है।

गृह प्रदेश मे दलित उत्पीड़न की वीभत्स घटनायें, क्यों चुप हैं राष्ट्रपति ?

 राहुल गांधी भी करेंगे जनता से बात, लेकिन ‘मन की बात’ नहीं ‘काम की बात’

राहुल गांधी ने कांग्रेस के युवा और छात्र संगठन मे किया भारी फेरबदल

उन्होंने कहा कि बीजेपी की जमीन उखड़ रही है और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी एक्सपोज हो चुकी है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में हुए उपचुनाव में लोगों ने बीजेपी को सबक भी सिखा दिया। उन्होंने लोकसभा उपचुनाव मे कांग्रेस प्रत्याशी मनीष मिश्रा के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। राज बब्बर ने इलाहाबाद में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को भी संबोधित किया।

मोदी राज मे, एक और बैंक घोटाला, पिछले छह महीने तक दबाये बैठी रही सीबीआई

राज्यसभा की 58 सीटों के लिये 23 मार्च को होगा चुनाव, यूपी से सबसे ज्यादा सीटें

जानिये, पीएम मोदी क्यों हैं, दुनिया के सबसे महंगे चौकीदार…

सूत्रों के अनुसार, 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर नसीमुद्दीन सिद्दिकी के कांग्रेस मे आने के बाद, कांग्रेस के हौंसले बुलंद हैं। अब कांग्रेस की नजर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव पर  हैं, जो कांग्रेस के संपर्क मे है। दोनों के बीच बातचीत यूपी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर आकर अटक गई है। शिवपाल यादव चाहतें हैं कि कांग्रेस मे शामिल होने पर उनहे यूपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाये। लेकिन कांग्रेस अभी इस पर विचार कर रही है।

बैंक महाघोटाले पर मोदी स्टाईल मे बोले लालू यादव- मित्रों, एेसे चौकीदार को बदलना चाहिये कि नही ?