Breaking News

चुनाव आयोग ने इन लोकसभा सीटों पर, पुनर्मतदान का लिया अहम निर्णय

लखनऊ, चुनाव आयोग ने कुछ लोकसभा सीटों पर पुनर्मतदान कराने का अहम निर्णय लिया है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने  यह जानकारी दी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने बताया कि शाहजहांपुर लोकसभा सीट के 8 और हमीरपुर तथा आगरा के 1-1 मतदान केन्द्र पर पुनर्मतदान कराने का निर्णय लिया है। पुनर्मतदान 6 मई को होगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी  ने बताया कि शाहजहांपुर लोकसभा सीट के  जलालाबाद (132) के सेठ सियाराम इण्टर कालेज जलालाबाद (289) कमरा नंबर-3, तिलहर (133) के एल.वी.जे.पी. इंटर कालेज (68) कमरा नंबर-4 तथा प्र.पा. रहदेवा (327), पुवायां (134) के जू.हा. स्कूल पुवायां (368) तथा सरस्वती शिशु मंदिर विवेकानन्द (351) के साउथर्न कमरा, ददरौल (136) के प्र.पा. नगला बनवारी (140), प्र.पा. रामखेड़ा (255) तथा  प्र.पा. कटिया रज्जब (371) में 6 मई को फिर से वोट डाले जाएंगे।

इसी क्रम में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हमीरपुर में चरखारी (231) के प्र.वि. फदना (127) में, 18-लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र आगरा में आगरा कैण्ट (87) के मा. काशीराम उ.मा.वि. कोटली बगीचा चक सोयम (466) कमरा नंबर-3 में 6 मई को पुनर्मतदान होगा। आयोग ने यह निर्णय आगरा में 18 अप्रैल को दूसरे चरण तथा शाहजहांपुर व हमीरपुर 29 अप्रैल को हुए चौथे चरण के मतदान के दौरान उपरोक्त मतदान केन्द्रों पर वोट पड़ने के दौरान बरती गयी खामियों की शिकायतों को सही पाए जाने के बाद लिया है।