Breaking News

किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है सेल

नयी दिल्ली, सेल किसी भी तरह के उतार-चढ़ाव की चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह बात सेल के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने कही।

देश में इस्पात क्षेत्र के अग्रणी भारतीय इस्पात निगम लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने कहा है कि उपक्रम बाजार में किसी भी तरह के उतार-चढ़ाव की चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

अनिल चौधरी ने सेल के लोदी रोड स्थित मुख्यालय में 73 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “ उपक्रम ने स्थापना के समय से देश निर्माण के लिए 50 करोड़ टन से अधिक इस्पात की आपूर्ति की है।

उपक्रम को देश के बुनियादी ढांचे के निर्माण में भागीदार होने पर गर्व है।

कंपनी बाजार में किसी भी तरह के उतार-चढ़ाव का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है।”

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सेल मुख्यालय के अलावा देश भर में स्थित सभी संयंत्रों और इकाइयों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए और तिरंगा फहराया गया।

श्री चौधरी ने देश के बेहतर कल के निर्माण में सेल के सभी कर्मचारियों को अपनी भूमिका निभाने के लिए भी प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि उपक्रम देश के विकास में योगदान के लिए पूरी तरह समर्पित है।