Breaking News

संवेदना होप फॉर बेटर फ्यूचर ने चलाया कोविड-19 जागरूकता अभियान

लखनऊ, कोरोना महामारी से बचाव के लिए संवेदना होप फॉर बेटर फ्यूचर संस्था द्वारा कोविड-19 जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है |

इस अभियान के तहत गोमती नगर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में सब्जी वालों, रिक्शा वालों को ,झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों को हाथ के बने हुए कपड़े के मास्क साबुन टूथपेस्ट और महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन बांटा जा रहा है साथ में उनको कोरोना से बचने के सारे उपाय समझाया जाते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का मतलब क्या है और इसके फायदे क्या हैं इन बातों से अवगत कराया जा रहा है |

संस्था के सदस्यों का मानना है इस वर्ग के लोग कम पढ़े लिखे होते हैं इसलिए इनको इस बीमारी से अवगत कराना बहुत जरूरी है | संस्था की फाउंडर अनामिका चौधरी ने बताया इस अभियान में संस्था की सदस्य डॉक्टर अन्नपूर्णा सिंह, कीर्ति सिंह ,पूजा यादव ,संस्था की टीम कोऑर्डिनेटर इंदु भदौरिया, फेमस सिंगर की रचना मसंद ,टूरिज्म विभाग में कार्यरत पवन गुप्ता जी का भरपूर सहयोग किया|