Breaking News

होली पर शिवपाल सिंह यादव ने पारिवारिक झगड़े पर दी बड़ी सीख

इटावा,  समाजवादी पार्टी में चाचा-भतीजे के बीच चल रही संघर्ष की कहानी मे बर्फ पिघलती नजर आ रही है। एक बार फिर से चाचा भतीजे के बीच  सौहार्द के भाव  उनके पैतृक गांव सैफई में होली के मौके पर दिखाई दिये। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री  शिवपाल सिंह यादव ने बिना किसी का नाम लिये बिना पारिवारिक झगड़े पर बड़ी सीख दी।

सैफई मे एेसे मिले चाचा- भतीजे, मुलायम सिंह के पूरे परिवार ने मनाई होली

सैफई मे होली मना रहे मुलायम सिंह यादव की तबियत बिगड़ी, लखनऊ रवाना

शिवपाल सिंह यादव के कांग्रेस में जाने को लेकर मुलायम सिंह का बड़ा बयान

 होली के मौके पर, काफी दिनों बाद  पैतृक गांव सैफई में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का पूरा परिवार इकट्ठा हुआ। मंच पर ही अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया।  शिवपाल सिंह यादव ने अपने संबोधन में बिना नाम लिये  अखिलेश यादव को पारिवारिक एकता पर बड़ी सीख दी। साथ ही परिवार मे झगड़ा कराने वालों से सावधान रहने का संदेश भी दिया।

यादव समाज का पारिवारिक होली मिलन कार्यक्रम, 10 मार्च को लखनऊ मे होगा-प्रमोद चौधरी

राहुल गांधी यूपी मे कर सकतें हैं बड़ा फेरबदल.. ?

लालू यादव पर चढ़ा होली का रंग, जज को दी एेसे शुभकामना, जेल मे होगी जबर्दस्त होली

उन्होंने अखिलेश यादव का बिना नाम लिए कहा कि जहॉ पर एकता होती है वहॉ पर होली जैसे पर्व और खुशी से मनाए जाते हैं। बहुत खुशी से मनाए जाते हैं,  वैसे तो आप लोग जानते हैं बहुत से लोग गांव- गांव में जानबूझकर गुटबंदी कराते हैं और ऐसे लोगों से तो बहुत सावधान रहना है। जहां पार्टीबंदी नहीं होती है,पूरा गॉव एक होता है उसमें चाहे होली, दीपावली, ईद या फिर कोई अन्य पर्व हो उसका आनंद कुछ और ही होता है।

अंबेडकर जयंती पर मायावती करेंगी ये बड़ी घोषणा

दुनिया के टाप 20 अमीरों मे शामिल हुये मुकेश अंबानी, जानिये टाप अमीरों की खास बातें..

लालू यादव ने किया बड़ा खुलासा- चारा घोटाले का असली दोषी जांच से बाहर, भाजपा संकट मे

उन्होंने एकता पर बड़ी सीख देते हुये कहा कि जहाँ कही भी थोड़ा सा मनमुटाव आता है छोटे छोटे झगड़े होते हैं तो उनको आपस में बैठ करके निपटा लेना चाहिये। बहुत छोटी -छोटी बातें, बड़े- बड़े झगड़े करा देती है। इसमें बहुत नुकसान उठाना पड़ता है। बाद में तो पंचायते ही होती हैं तो इसलिए पहले ही पंचायत कर लो।

चौंकाने वाला खुलासा- पुलिस कस्टडी मे महिलाओं के साथ बलात्कार, इस राज्य मे सबसे ज्यादा..?

कई और स्थानों पर मंदिर -मस्जिद विवाद शुरू करवाने की तैयारी, विवादित मस्जिदों की सूची पेश

उपचुनावों मे कांग्रेस की जीत का सिलसिला जारी, मध्य प्रदेश मे भी बीजेपी को दी शिकस्त

 मायावती के खिलाफ भाजपा नेता दयाशंकर सिंह ने फिर उगला जहर