Breaking News

इस सांसद के पत्र पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान , केंद्र को नोटिस

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के पत्र पर स्वत: संज्ञान लेतेे हुए की गयी सुनवाई पर केंद्र सरकार को  नोटिस जारी किया।

सुश्री मोइत्रा ने भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) को पत्र लिखा थाा, जिसके आधार पर न्यायालय ने स्वत: संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज करते हुए सुनवाई की थी।

यूपी मे विधायक निधि से दान देने की अधिकतम सीमा हटी, हर सदस्य से की ये अपील

न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की खंडपीठ ने मामले में सुनवाई करते हुए केंद्र को नोटिस जारी किया और याचिका के प्रति सॉलिसिटर जनरल को दिये जाने का रजिस्ट्री को निर्देश दिया। इस मामले की अगली सुनवाई सात अप्रैल को होगी।

पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर संसदीय सीट से तृणमूल की सांसद ने पत्र में लिखा है कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बाद उन्हें व्यक्तिगत रूप से केरल, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, दिल्ली, गुड़गांव आदि जगहों से अपने क्षेत्र के फंसे हुए प्रवासी कामगारों से मदद के लिए 300 से अधिक अनुरोध प्राप्त हुए हैं। उन्होंने पत्र के साथ मज़दूरों के कुछ संदेश भी संलग्न किए हैं।

गोंडा हत्याकांड पर सीएम योगी सख्त, रासुका लगाने के दिये आदेश