बेसहारा लोग स्वाभिमान के साथ कर पायेंगे भरपेट भोजन, वह भी केवल पांच रूपये में
August 11, 2018
लखनऊ, अब स्वाभिमान के साथ गरीब, बेसहारा आदमी खाना खा सकेगा। बेसहारा लोगों को मात्र पांच रूपये में भरपेट भोजन देने की शुरूआत हो गयी है।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में गरीब और बेसहारा लोगों को मात्र पांच रूपये में भरपेट भोजन का जिम्मा एक स्वयं सेवी संस्था ने उठाया है।जिंदगी फाउंडेशन द्वारा शुरू किये गये इस अनूठे अभियान का शुभारंभ बाराबंकी के जिलाधिकारी ने किया। संस्था के संरक्षक जुहेर अंजुम खान ने बताया कि जिंदगी फाउंडेशन कई सालों से बेसहारा लोगों को के लिए काम कर रही हैं लेकिन अब जिंदगी फाउंडेशन के सदस्यों ने पांच रूपये में भरपेट भोजन कराने का बीड़ा उठाया है।
उन्होंने कहा कि पांच रूपये में स्वाभिमान के साथ आदमी खाना खा सकेगा। खाने के बदले पैसा रखने का कारण बताते हुए कहा कि खाना तो मुफ्त में भी दिया जा सकता है लेकिन पांच रूपये देने के बाद उनके स्वाभिमान पर जोर नहीं पड़ेगा और वह हक से और खाना बन सकेगा। यह तो अभी शुरूआत है और आगे धीरे-धीरे यह संस्था और जगह भी इस तरीके का कार्य शुरू करेगी।
इस अवसर पर, जिलाधिकारी उदयभान त्रिपाठी ने अन्य समाज समाज सेवी संगठनों और सक्षम लोगों का आवाहन करते हुये कहा कि इस दिशा में अन्य लोगों व संस्थाओं को भी आगे आना चाहिये जिससे जरूरतमंदों को भोजन मिल सके।
slide पांच रूपये में बेसहारा भरपेट भोजन 2018-08-11
Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com