Breaking News

इन राज्यों मे अगले 24 घंटों मे भारी से बहुत भारी वर्षा होने के आसार

पुणे, कुछ राज्यों मे अगले 24 घंटों मे भारी से बहुत भारी वर्षा होने के आसार हैं।

मौसम विभाग ने बताया कि असम और मेघालय में अगले 24 घंटों के दौरान विभिन्न जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने के आसार हैं।
इस दौरान अरुणाचल प्रदेश में विभिन्न जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है, जबकि उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में विभिन्न जगहों पर भारी बारिश होने के आसार हैं।
वहीं पश्चिम बंगाल, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और कराईकल में विभिन्न जगहों पर गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान दक्षिण-पश्चिम अरब सागर पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के आसार है जिसे देखते हुए मछुआरों को इस क्षेत्र नहीं जाने की हिदायत दी गई है।
इस दौरान विदर्भ में विभिन्न क्षेत्रों में लू चलने के आसार हैं। साथ ही तेलंगाना में विभिन्न जगहों पर गर्म हवाओं के कहर की आशंका है। उत्तर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर भी इस दौरान लू चल सकती है।