Breaking News

झारखंड में तीसरे चरण का चुनाव सम्पन्न, 309 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद

रांची ,  झारखंड में आज तीसरे चरण की 17 विधानसभा सीट के चुनाव के दौरान अपेक्षाकृत शांतिपूर्वक सम्पन्न मतदान में 62.35 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर शहरी विकास मंत्री सी. पी. सिंह, झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी तथा पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) सुप्रीमो सुदेश महतो समेत 309 प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद कर दिया।

बिग बॉस 13 इस वजह से छोड़ देंगे सलमान खान..?

इन सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, मोदी सरकार ने किया ये ऐलान

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने आज बताया कि राज्य के 17 विधानसभा सीट कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, रामगढ़, मांडू, हजारीबाग, सिमरिया (सुरक्षित), धनवार, गोमिया, बेरमो, ईचागढ़, सिल्ली, खिजरी (सु), रांची, हटिया और कांके (सु) के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से हुआ मतदान शाम पांच बजे समाप्त हो गया। इस दौरान करीब 62.35 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

डॉ.भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर टीवी सीरीज, 17 दिसंबर से एंड टीवी पर प्रसारित

2000 रुपये का नोट होने वाला हैं बंद..? सरकार ने संसद में दिया बड़ा बयान

मतदान समाप्त होने पर सिल्ली सीट पर मतदान का प्रतिशत सबसे अधिक 76.98 प्रतिशत रहा वहीं सबसे कम 49.1 प्रतिशत मतदान रांची में हुआ है। इसके बाद कोडरमा में 58.2 प्रतिशत, बरकट्ठा में 65.19 प्रतिशत, बरही में 63.40 प्रतिशत, बड़कागांव में 64.53 प्रतिशत, रामगढ़ में 70.5 प्रतिशत, मांडू में 62.41 प्रतिशत, हजारीबाग में 57.18 प्रतिशत, सिमरिया (सु) में 62 प्रतिशत, धनवार में 61.68 प्रतिशत, गोमियां में 67.18 प्रतिशत, बेरमो में 61.13 प्रतिशत, ईचागढ़ में 73.11 प्रतिशत, खिजरी में 64.28 प्रतिशत, हटिया में 53.63 प्रतिशत और कांके (सु) में 62.83 प्रतिशत वोट पड़े।

पापा बन गए कॉमेडियन कपिल शर्मा, घर आई नन्‍ही परी

फिल्म पानीपत के विरोध मे, ब्राह्मण महासभा भी उतरी विरोध में

यात्रियों से भरा विमान हुआ लापता…..

फिर आपस में लड़े जवान, एक अधिकारी समेत कई लोगो की मौत…

इस मंदिर की तर्ज पर बनेगा अयोध्या में राम मंदिर

इन सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी,बढ़ेगा वेतन….