यूपी के एक जिले से तीन और कोरोना पाजीटिव मिले
April 5, 2020
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के एक जिले मे तीन और लोगों के कोरोना पाजीटिव होने की पुष्टि हुयी है।
जनपद खीरी जिले में शनिवार को तब्लीगी जमात के तीन सदस्यों के कोरोना पाजीटिव होने की पुष्टि हुयी है।
अधिकृत सूत्रों ने बताया कि जिले के धौरहरा कस्बे की एक मस्जिद से शुक्रवार को 17 जमाती निकाले गये थे जिन्हे क्वारंटीन में रखकर उनके
नमूने कोरोना वायरस की जांच के लिये भेजे गये थे।
आज देर रात प्रशासन को प्राप्त जांच रिपोर्ट मे तीन जमातियों की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है जबकि 13 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
ये सभी जमाती दिल्ली मे आयोजित तबलीगी जमात मे भाग लेने के बाद जिले के धौरहरा कस्बे मे चले आये थे।
उन्होने बताया कि तीनो कोरोना वायरस से प्रभावित लोग बिहार प्रान्त के मधेपुरा के निवासी बताये गये हैं।
पूर्व मे कस्बा मैगलगंज मे भी एक मरीज मे कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। यह तुर्की से घूमकर लौटा था।
Three more corona positives were found from one district in UP 2020-04-05