बीजेपी सरकार को रोकने के लिए अखिलेश यादव ने बताया ये बड़ा फार्मूला
February 16, 2018
गाजीपुर, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज गाजीपुर में पूर्व पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह के पिता की तेरहवीं में शामिल होने पहुंचे. अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को रोकने के लिए ये बड़ा फार्मूला बताया.
अखिलेश यादव ने आगामी चुनाव में गठबंधन की बात पर कहा की हम चाहेंगे कि तमाम दल भाजपा को रोकने के लिए एक साथ आएं. भाजपा को रोकने के लिए समाजवादी पार्टी हर तरह का जोखिम उठाने को तैयार है. यदि मुझे बीजेपी सरकार की कॉपी चेक करने को कहा जाए तो मैं उसे जीरो नंबर दूंगा और दोबारा परीक्षा की बात कहूंगा.
अखिलेश यादव ने कहा कि परीक्षाओं में जो परीक्षार्थी नहीं बैठ पाए हैं, वह अगले 3 साल तक नौकरी नहीं मांग पाएंगे. यह सरकार की साजिश है. यह लोग बस जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. एक तरफ बच्चों की नकल रोकने की बात करते हैं. दूसरी ओर भाजपा सरकार समाजवादी सरकार की योजनाओं, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की नकल उतारने में जुटी हुई है.
इनके पास अपनी खुद की कोई योजना नहीं है. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लिए जमीन हमने ले ही ली थी, शिलान्यास तक कर दिया था, आखिर यह लोग क्या नया करने जा रहे हैं. यह लोग समाजवादियों के कार्यों के उद्घाटन का पुनः उद्घाटन और शिलान्यास का पुनः शिलान्यास कर रहे.