Breaking News

भारत मे व्यापार और व्यापारी संकट की स्थिति मे- अखिलेश यादव

लखनऊ,  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव ने कहा कि भारत मे व्यापार और व्यापारी पर संकट की स्थिति है। एेसी स्थिति में सरकार को मदद करनी चाहिए।

इस फोटो को शेयर कर अखिलेश यादव ने किया योगी सरकार पर बड़ा हमला…

अखिलेश यादव ने किया ये एेलान……

अखिलेश यादव ने कहा कि व्यापार और व्यापारी पर संकट की स्थिति में सरकार को मदद करनी चाहिए। लेकिन भाजपा को इसकी चिंता नहीं है। 40 हजार व्यापारी भारत को छोड़कर विदेश चले गए हैं। आज भाजपा की सरकार में नोटबंदी जीएसटी के साथ छापेमारी, नोटिस देने जैसी तमाम यातनाएं व्यापारियों को मिल रही है। व्यापारियों को जेल भी भेजा जा रहा है।  व्यापारियों में लूट, अपहरण और हत्या के कारण भारी असुरक्षा है।उनकी समस्याएं सुनी नहीं जा रही है।आजम खान की पीएम मोदी को नेक सलाह, कहा दूर रहें इस नेता से नही तो…?बीजेपी से त्रस्त व्यापारी नेता मिले अखिलेश यादव से, कहा- आप गौपालक हैं, हम गौपूजक मगर बीजेपी…पूर्व मुख्यमंत्री  ने कहा कि स्वदेशी आंदोलन को जीएसटी से धक्का लगा हैं। हम इसे घोषणा पत्र में शामिल करेंगे। व्यापारियों के लिए सुरक्षा सेल बननी चाहिए। समाजवादी सरकार में मंडियों की व्यवस्था की गई थी जिससे व्यापारी और किसान दोनों को सुविधा होती। व्यापार की प्रगति में सड़क और बिजली की जरूरत को देखते हुए समाजवादी सरकार ने कई कदम उठाए थे। उन्होंने कहा व्यापार के लिए नीति, नीयत और सुरक्षा के साथ सुविधा होना आवश्यक है।समाजवादी पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी घोषित, कर्नल सत्यवीर हुये फिर अध्यक्षसंसद मे रामगोपाल यादव ने मोदी सरकार से पूछा, कहा जाएगें ये सब… ? व्यापारियों के एक दल से वार्ता में अखिलेश यादव ने कहा कि जीएसटी की जटिलता को सरल करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है। भ्रष्टाचार में वृद्धि हुई है। भाजपा की कुनीतियों ने भारत की अर्थव्यवस्था को पीछे कर दिया है। अखिलेश यादव ने कहा कि संसद में भाजपा के 73 सांसद है और उत्तर प्रदेश विधानसभा में उसका 324 विधायकों का बहुमत है। केन्द्र सरकार 5 और राज्य सरकार 2 बजट ला चुकी है लेकिन इससे विकास का कोई काम नहीं हुआ है।मायावती ने भविष्य मे आने वाले इस उन्माद के प्रति किया सचेत, बीजेपी की साजिश का किया पर्दाफाशविपक्षी दलों से जीत की संभावनाओं को देखते हुये, ये नेता और सांसद छोड़ सकतें हैं बीजेपी का साथ ?अखिलेश यादव ने कहा कि व्यापार और व्यापारी के हित मे भाजपा राज में कुछ होना उनके तमाम दावों की तरह असम्भव है। इसलिए आक्रोशित व्यापारी बस 2019 में होने वाले चुनावों के इंतजार में है। उन्होने लोगों कोआगाह करते हुये कहा कि सत्ता में बने रहने के लिए भाजपा कुछ भी कर सकती हैं इसलिए इससे सावधान रहना होगा। वह कोई भी झगड़ा लगा सकती है।

बीजेपी शासित राज्यों में बलात्कार की गंभीर वारदातों पर, नगमा ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा ये सवाल?-

राहुल गांधी के आंख मारने मे गलत क्या ? अगर मैं अभी आंख मार दूं तो…- अभिनेत्री नगमा

लोकसभा चुनाव के पहले अखिलेश यादव को मिली एक बड़ी कामयाबी,सपा मे शामिल हुआ ये बड़ा नेता

लालू यादव के बड़े बेटे ने धारण किया ये रूप, वीडियो देख रह जायेगें हैरान….

अमर सिंह को इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की योगी के मंत्री ने की पेशकश

अमर सिंह को लेकर ये क्या बोल गये आजम खान…

राजभवन के निकट लूट और हत्या को लेकर, अखिलेश यादव का सरकार पर बड़ा हमला, पूछा ये सवाल?