Breaking News

मनपसंद टीवी चैनल चुनने का जानिये सही तरीका, खुद चुनें अपने चैनल

नई दिल्ली, टेलिकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया  ने नए डीटीएच नियमों के तहत चैनल सेलेक्ट करने और पैक्स को कस्टमाइज करने की अंतिम तिथि घोषित कर दी है। इसलिये ये जरूरी हो जाता है कि आप मनपसंद टीवी चैनल चुनने का सही तरीका भी जान लें।

टेलिकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया  ने नए डीटीएच नियमों के तहत चैनल सेलेक्ट करने और पैक्स को कस्टमाइज करने की तारीख को 31 मार्च तक बढ़ा दिया है। नई गाइडलाइन्स के तहत यूजर्स को सिर्फ उन्हीं चैनल्स का पैसा देना होगा जो वो देखना चाहते हैं। इनमे बहुत से चैनल मुफ्त भी हैं। लेकिन नए डीटीएच नियमों के तहत इन चैनलों की बेस कीमत 130 रुपये जीएसटी अतिरिक्त है।

डीटीएच कनेक्शन पर मनपसंद चैनलों को चुनने के लिये यह जरूरी है कि आप उसका सही तरीका जान लें। क्योंकि अभी भी कई यूजर्स ऐसे हैं जिन्हें यह नहीं पता है कि अपने DTH कनेक्शन पर चैनल को कैसे चुनना है।

 Airtel Digital TV पर वेबसाइट के जरिए चैनल सेलेक्ट करने का सही तरीका

  1. सबसे पहले  https://www.airtel.in/digital-tv वेबसाइट पर जायें।
  2. इसके बाद Subscriber Corner विकल्प पर क्लिक करें। यहां आप Login करें।
  3.  Login करने के बाद आप दायीं तरफ दिए गए Digital TV पर क्लिक करें।
  4. यहां आपको Choose Now का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करें। इसके बाद आप Airtel द्वारा सुझाए गए पैक्स में से एक चुन सकते हैं या फिर Create Your Own पैक पर क्लिक करें।
  5. इसके बाद अपने मुताबिक चैनल सेलेक्ट कर Review and Buy पर क्लिक करें।
  6. यहां आपको आपके मौजूदा पैक और नए पैक में comparision भी दिखाया जाएगा।
  7. इसके बाद आप Confirm कर दें।   

Airtel App से भी चैनल बदल सकते हैं

TRAI ने चैनल सेलेक्शन के लिए एक नई वेब ऐप्लीकेशन लॉन्च की है । यह है TRAI Channel Selector App, यहां यूजर को चैनल्स और उनकी MRP की जानकारी मिलेगी। TRAI की इस नए ऐप के जरिए आप किस भी चैनल का मासिक किराया भी जान सकतें हैं।

Tata Sky DTH कनेक्शन पर चैनल सेलेक्ट करने का सही तरीका

  1. सबसे पहले Tata Sky की वेबसाइट पर जाएं और Click to Select पर क्लिक करें।
  2. इसके बाद अपनी Subscriber ID या रजिस्ट्रड मोबाइल नंबर से अकाउंट लॉगइन करें।
  3. आपके नंबर पर जो OTP आया है उसे यहां इंटर कर दें।
  4. यहां तीन विकल्प मिलेंगे जिसमें से एक Recommended packs, दूसरा TataSky packs औक तीसरा All channels होगा।
  5. Recommended packs और Tata Sky packs सर्विस प्रोवाइडर द्वारा कस्टमाइज किए गए ऑटोमेटेड पैक्स हैं। आप इन्हें भी चुन सकते हैं।
  6. अगर आप MANUALLY CHANNELS सेलेक्ट करना चाहते हैं तो आपको All Channels पर क्लिक करना होगा।
  7. यहां यूजर्स अपने मुताबिक एक-एक कर चैनल सेलेक्ट कर सकते हैं।
  8. चैनल सेलेक्ट करने के बाद यूजर्स को कुल राशि स्क्रीन के टॉप पर दिखाई देगी। इसमें बेस प्राइस 130 रुपये जीएसटी अतिरिक्त
    और पैकेज अमाउंट सम्मिलित होगा।
  9. इसके बाद Submit & Proceed बटन पर क्लिक कर दें।
  10. अब आपसे पेमेंट करने के लिए कहा जाएगा।