Breaking News

लॉकडाउन में मुफ्त सैनिटरी पैड बांटने का अनोखा अभियान

नयी दिल्ली , कोरोना वैश्विक महामारी के कारण लॉकडाउन में जहां कुछ लोग पलायन कर रहे गरीब मजदूरों को मुफ्त में खाने पीने का सामान दे रहे और उन्हें आर्थिक मदद कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश की एक शिक्षिका ने चिलचिलाती गर्मी में इन मजदूरों के बीच सुबह से शाम तक मुफ्त सैनिटरी पैड बांटने का एक अनोखा अभियान शुरू किया है।

मध्य प्रदेश के देवास की शिक्षिका ज्योति देशमुख के इस काम में उनका बेटा भी शामिल है। श्रीमती देशमुख ने इन गरीब महिला मजदूरों को पिछले एक सप्ताह के भीतर 10,000 से अधिक सैनिटरी पैड वितरित किए हैं और वह इन मजदूर महिलाओं के बीच इतनी लोकप्रिय हो गयी हैं कि लोग उन्हें ‘सैनिटरी पैड देवी’ कहकर पुकारने लगे हैं ।

श्रीमती देशमुख ने यूनीवार्ता को बताया कि जब उन्होंने अपने शहर में महिला मजदूरों को बहुत कष्ट में देखा क्योंकि वे लॉकडाउन में अपने लिए सैनिटरी पैड खरीदने की स्थिति में नहीं है तो उन्होंने सोचा कि क्यों न उन्हें मुफ्त में सैनिटरी पैड बांटे जाएं। आखिर उन्हें भी तो इसकी जरूरत पड़ती होगी ।