Breaking News

संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने उड़ानों के लिए जारी किये दिशा-निर्देश

मॉन्ट्रियल , संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन (आईसीएओ) ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर उड़ानों के लिए नये अंतरराष्ट्रीय दिशा-निर्देश जारी किये हैं जिनमें यात्रियों को यथासंभव अगल-बगल की सीट पर न बिठाने और विश्राम के समय चालक दल के हर सदस्य को अलग-अलग कमरों में ठहराने की बात कही गयी है।

आईसीएओ परिषद् के ‘एविएशन रिकवरी टास्क फोर्स’ द्वारा तैयार इस दिशा-निर्देश में हवाई अड्डा संचालकों, विमान सेवा कंपनियों और सरकारों के लिए कई प्रकार की अनुशंसाएँ की गयी हैं। इसमें कहा गया है कि यदि विमान में यात्रियों की संख्या कम है तो उन्हें अलग-अलग बिठाया जाना चाहिये जिससे उनके बीच दूरी रखी जा सके। सीट के नीचे रखे जाने लायक बैगेज ही केबिन में ले जानी की अनुमति दी जानी चाहिये। आईसीएओ ने छोटी दूरी की उड़ानों में विमान के अंदर खाना-पीना न परोसने और लंबी दूरी की उड़ानों में इसे सीमित करने की सलाह देते हुए कहा है कि डिब्बाबंद खाना देने का विकल्प तलाशा जा सकता है।

अंतरराष्ट्रीय एजेंसी ने सोमवार को जारी दिशा-निर्देश में चालक दल के सदस्यों को यात्रियों से अधिक से अधिक दूरी बनाने और यदि संभव हो तो विमान में एक शौचालय सिर्फ चालक दल के सदस्यों के इस्तेमाल के लिए आरक्षित करने का सुझाव दिया है। उसने केबिन क्रू और पालयटों के बीच भी कम से कम संपर्क रखने की बात कही है। पूरी यात्रा में केबिन क्रू के एक ही सदस्य को कॉकपिट में प्रवेश की अनुमति होनी चाहिये।

लंबी दूरी की उड़ान के बाद आम तौर पर चालक दल के सदस्यों को होटल आदि में ठहराया जाता है। आईसीएओ ने कहा है कि हर सदस्य को अलग-अलग कमरे में ठहराया जाना चाहिये। उनके जाने से पहले कमरे को पूरी तरह विसंक्रमित किया जाना चाहिये और हवाई अड्डे से होटल तक उनके आने-जाने की व्यवस्था एयरलाइन को करनी चाहिये।