Breaking News

यूपी में ब्लाक प्रमुख चुनाव परिणाम घोषित, देखिये पूरी लिस्ट

लखनऊ , उत्तर प्रदेश में ब्लाक प्रमुख के 94 रिक्त पदों के उपचुनाव के लिए नाम वापसी के अन्तिम दिन 26 फरवरी को 34 ब्लाक प्रमुख निर्विरोध चुने गये थे जबकि मतगणना के बाद अन्य सभी परिणाम आज घोषित किये गये।

सपा-बसपा सांप छछूंदर तो मुख्यमंत्री यह बतायें कि वह स्वयं क्या हैं ?- अखिलेश यादव

भारतीय क्रिकेटरों के बदल गये दिन, फीस जानकर चौंक जायेंगे आप..

राज्य निर्वाचन कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार निर्विरोध चुने गये ब्लाक प्रमुखों में अमरोहा के गजरौला से धर्मेन्द्र, आजमगढ़ के अहिरौला से सुनीता राज, उन्नाव के हिलौली से मन्नो, कुशीनगर के सुकरौली से इन्द्रमणि, कानपुर देहात के डेरापुर से प्रीति द्विवेदी तथा अमरौधा से बबली देवी, चन्दौली से श्रीमती कालिन्दी, पीलीभीत के बिलसण्डा से सविता चौहान, बरेली के दमखोदा से स्नेहलता, बुलन्दशहर के लखावटी से संगीता और गुलावटी से नरेन्द्र सिंह, बस्ती के हरैया से योगेन्द्र सिंह, भदोही से प्रशान्त सिंह चिट्टू, रामपुर के शाहाबाद से जगपाल सिंह, लखीमपुर खीरी के फूलबेहट से श्रीमती शोभा देवी, बिजवा से श्रीमती निर्मला देवी, मितौली से राजीव कुमार और ईशानगर से श्रीमती अनीता को निर्विरोध चुनाव गया।

 10 मार्च को ही होगा यादव होली मिलन, कोई परिवर्तन नही, देखिये राष्ट्रीय अध्यक्ष का वीडियो इंटरव्यू

यादव महासभा के अध्यक्ष का एलान, होली मिलन कार्यक्रम वहीं होगा, टकराव की आशंका बढ़ी

 योगी सरकार का यादव विरोधी चेहरा उजागर, अचानक रोका गया होली मिलन कार्यक्रम

इसके अलावा ललितपुर के मडावरा से चन्द्रदीप, श्रावस्ती के जमुनहा से लल्ली, सन्तकबीरनगर के बघौली से श्रीमती मीरा और नाथनगर से दिगपाल, सिद्धार्थनगर के खेसरहा से किरन,डुमरियागंज से मान्ती तथा खुनियांव से मनोज, सीतापुर के रेउसा से कमलादेवीए गोंदलामऊ से मदनलालए मछरेहटा से विजय कुमार और कसमंडा से रंजना अवस्थीए सोनभद्र के साबर्टसगंज से अशोक कुमारए हरदोई के टडियांवा से ऊदनए बिलग्राम से पृथ्वीराज सिंह और बावन से समीर सिंह को निर्विरोध ब्लाक प्रमुख चुनाव गया। इसके अलावा एटा जलेसर का परिणाम अदालत के अनुसार निर्वाचित किया जायेगा।

47 प्रमुखों के लिए आज हुई मतगणना के अनुसार आगरा के एत्मादपुर से सतवीर सिंह और जौतपुर कला से मालती देवीए इटावा के चकरनगर से सुनीला देवी, औरैया के अछलदा से गायत्री देवी, अजीतमल से अर्चना गौतम और विधूना से कौशलेन्द्र सिंह, कौशाम्बी के चायल से सोनू कुमार, चित्रकूट के मानिकपुर से ज्योत्सना, चन्दौली के नौगढ़ से नीतू सिंह, जालौन के कुठौन से नीलम, जौनपुर के सिकरारा से समरनाथ, खुटहन से नीलम और बक्शा से सजन कुमार, पीलीभीत के अमरिया से श्याम सिंह, पूरनपुर से मनप्रीत कौर और बरखेडा से लक्ष्मी देवी, फतेहपुर के हस्वा से अक्षय लोदी, बरेली के बिथरीचैनपुर से बृजेन्द्र सिंह, बुलन्दशहर के अगौता से शोभा, बहराइच के चितौरा से ममता, बाराबंकी के सूरतगंज से अनीता देवी और दरियाबाद से देवानंद, बिजनौर के स्यौहारा से देवेश राजपूत, मऊ के बडराव से विमला को ब्लाक प्रमुख निर्वाचित घोषित किया गया है।

 अखिलेश यादव ने बदली रणनीति, 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर किया बड़ा खुलासा

विकास पार्टी का सपा को बिना शर्त समर्थन, अध्यक्ष वीरेन्द्र मौर्या का बीजेपी पर बड़ा हमला

बीजेपी ने 8 राज्य सभा उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान,देखे लिस्ट

इसके अलावा मैनपुरी के घिरोर से सत्यपाल और जागीर से ऊषा देवी, मुरादाबाद के डिलारी पूनम देवी, मिर्जापुर के जमालपुर से बृजमोहन, हलिया से सुरेश और नारायणपुर से छांगुरए रायबरेली के छतोह से सुखवीर सिंहए लखनऊ के काकोरी से राम विलास, श्रावस्ती के सिरसिया से अनीता सिंह, शाहजहांपुर के जलालाबाद से राजाराम सिंह और कलान से तारा , सम्भल के असमौली से सरला देवी और जुनावई से दिव्य प्रकाश यादवए सुलतानपुर के मोतिगरपुर से सन्ध्या सिंहए सिद्धार्थनगर के मिठवल से निशा चौधरी, भनवापुर से सुनीता उर्फ शशिकला और बढ़नी से गुड़िया, सीतापुर के सिद्धौली से विजय प्रकाश, हरगांव से माला वर्माए बिसवां से राकेश कुमार और परसेण्डी से रम्भा सिंहए हरदोई के टोडरपुर से रामबाबू और अहिरोरी से शिवरतन लाल को ब्लाक प्रमुख चुनाव गया है।

अखिलेश यादव ने कहा, जबसे बसपा ने समर्थन दिया तब से हम….हो गये है

राज्यसभा के लिए सपा ने घोषित किया प्रत्याशी

मायावती के प्रत्याशी का नाम,लोगों की बढ़ा रहा है उत्सुकता

इसके अलावा चित्रकूट के कर्वी, प्रतापगढ़ के लालगंज और बांदा के जसपुरा ब्लाक प्रमुखों के मामले में अदालती स्थगनादेश है। गोरखपुर और इलाहाबाद जिले की फूलपुर लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर इन जिलों के कुल दस रिक्त पदों पर एक मार्च को जारी निर्वाचन संशोधित अधिसूचना के अनुसार ब्लाक प्रमुख चुनाव कराये जायेंगे।

देश में महापुरुषों की मूर्ति तोड़ने का सिलसिला जारी,बाबासाहेब को भी नही छोड़ा

लेनिन की मूर्ति गिराए जाने के बाद अब पेरियार की मूर्ति तोड़ी गई

 साम्प्रदायिक राजनीति के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है- समाजवादी पार्टी

सपा उम्मीदवारों को विपक्ष का एक तरफा समर्थन, बीजेपी का धुर विरोधी मोर्चा अखिलेश के पाले में…

सपा-बसपा का हाथ मिलवाने मे आखिर किसका रहा हाथ, जानिये क्या है हकीकत ?

यादव मोड़ का नाम बदलने को लेकर, स्थानीय लोगों के साथ छात्र नेता भी उतरे विरोध मे