यूपी: युवक की गोली मार कर हत्या

बलिया, उत्तर प्रदेश में बलिया के नगरा इलाके में शनिवार की सुबह पुरानी रंजिश में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे मोटरसायकिल से फरार हो गए।

पुलिस ने यहां कहा कि नगरा इलाके के सरया बगदौदा निवासी हीरामन यादव आज सुबह टहल रहे थे। तभी बाईक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। हीरामन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने कहा कि ढाई साल पहले हीरामन व रमाकांत के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसको लेकर मुकदमा भी दर्ज हुआ था। इस मामले में रमाकांत को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है । हत्यारे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

Related Articles

Back to top button