Breaking News

US में इलाज करा रहे मनोहर पर्रिकर ने गोवा को दी राज्य स्थापना दिवस की बधाई

पणजी ,  गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने राज्य दिवस पर आज गोवावासियों को बधाई दी और तटीय राज्य में केन्द्र द्वारा की जा रही विकास परियोजनाओं की सराहना की। पर्रिकर इन दिनों अमेरिका में अपना इलाज करवा रहे हैं।

हर साल 30 मई को गोवा दिवस के तौर पर मनाया जाता है। पर्रिकर ने एक वीडियो में कोंकणी भाषा में कहा है , ‘‘ मैं सभी गोवा वासियों को 31 वें गोवा दिवस के अवसर पर शुभकामना देता हूं। राज्य 31 सालों के दौरान विकास कार्यों का साक्षी रहा है। ’’ यह वीडियो पर्रिकर के कार्यालय ने आज सुबह जारी किया।

उन्होंने बताया , ‘‘ पिछले चार सालों के दौरान , नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली केन्द्र सरकार ने गोवा में कई विकास परक कार्यों की शुरुआत की है। गोवा के परिवहन मंत्री सुधीन धावलीकर ने कल बताया कि पर्रिकर जुलाई के अंत में स्वदेश लौट आएंगे। पर्रिकर मार्च के पहले सप्ताह से ही इलाज के लिए अमेरिका में हैं।