Breaking News

अमेरिकी नेता चीन से मांग रहे कोरोना वायरस से हुये नुकसान का ‘मुआवजा’

बीजिंग, चीन के विशेषज्ञों ने कहा है कि कुछ अमेरिकी नेता कोरोना वायरस (कोविड-19) से हुये नुकसान को लेकर साजिश के तहत चीन के खिलाफ मुकदमा दायर कर ‘मुआवजे’ की मांग कर रहे हैं।
इंटरनेशल लॉ कमीशन ऑफ द यूनाइटेड नेशन्स के सदस्य हुआंग हुईकांग ने कहा कि कानून केवल कार्रवाई के वैध अधिकार और उचित मांग की रक्षा करता है।
गुरुवार को गुआंगमिंग डेली में छपे आलेख में श्री हुआंग ने लिखा है कि झूठे इलजाम लगाना और गलत मुकदमे दायर करना निष्पक्षता और न्याय के सिद्धांत के खिलाफ है और इनसे सामाजिक व्यवस्था बाधित होती है। इससे न्यायिक संसाधन बर्बाद होते हैं।
चाइनीज एकेडमी ऑफ सोशल साइंसेज के अंतर्गत इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशल लॉ के उप-निदेशक लियु हुआवेन ने शुक्रवार को गुआंगमिंग डेली में छपे लेख में कहा है कि चीन ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई और जीवन एवं स्वास्थ्य के अधिकारों के संरक्षण में बहुमूल्य योगदान दिया है।
उन्हेंने कहा कि वायरस की उत्पत्ति की खोज में प्रगति नहीं हुई है लेकिन कुछ अमेरिकी नेता और कुछ कानूनी आंकड़े पहले से ही चीन को दोषी ठहराने में लगे हुये हैं।