Breaking News

चार नये की नियुक्ति से, सुप्रीम कोर्ट मे न्यायाधीशों की संख्या हुई सबसे अधिक

नई दिल्ली, उच्चतम न्यायालय में चार नए न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई है,

इस तरह शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की संख्या 34 हुई जो सबसे अधिक है।

हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कृष्ण मुरारी,

हिमाचल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश वी रामसुब्रमण्यन,

राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एस रवींद्र भट और

केरल के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश हृषिकेश रॉय को सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।

सुप्रीम काेर्ट काॅलेजियम ने पिछले महीने सरकार काे इनके नामाें की सिफारिश की थी।

सरकार ने लंबित मामलाें की बड़ी संख्या काे देखते हुए चीफ जस्टिस सहित कुल जजाें की संख्या 31 से बढ़ाकर 34 की थी।

सीजेआई रंजन गाेगाेई ने जजाें की संख्या बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री काे चिट्ठी लिखी थी।

इस समय जजाें की संख्या 30 है और नए नियुक्त जजाें के शपथ लेते ही कुल जज 34 हाे जाएंगे।

शुरुआत में 1956 के कानून के तहत शीर्ष काेर्ट में जजाें की संख्या 10 (सीजेआई शामिल नहीं) थी।

संशाेधन के बाद 1960 में 13 और 1977 में 17 हाे गई थी।

1986 में यह 25 (सीजेआई शामिल नहीं) हुई और संशाेधन अधिनियम 2009 में इसे 25 से 30 किया गया था।