गुजरात के नर्मदा नहर से यूपी के चार श्रमिको समेत, पांच के शव बरामद

151229204241_gujrat- वापगल् ूपा महीूोगलअहमदाबाद, गुजरात में गांधीनगर जिले के सांतेज थाना क्षेत्र में पुलिस ने नर्मदा नहर से आज पांच शव बरामद किये जिनमें से चार उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी श्रमिकों के हैं जबकि एक शव एक युवती का बताया गया है।
पुलिस ने बताया कि आगरा निवासी उक्त मजदूर चिकी ;गुड और मूंगफली तथा तिल से बनने वाली एक तरह की मिठाई फैक्टरी में काम करते थे। वे अपने तीन अन्य साथियों के साथ कल दोपहर नहर में नहाने गये थे तभी इनमेें से एक डूबने लगा और बचाने के क्रम में चार और गहरे पानी में चले गये। इनमें से एक को तो बचा लिया गया पर बाकी चार अरूण, गोविंद, राहुल और सोनू डूब गये। उनकी उम्र 22 से 25 साल के बीच बतायी गयी है। अग्निशमन विभाग के गोताखोरों ने उनका शव आज बरामद किया। इसी क्रम में कुछ दूरी पर एक युवती का शव मिला। उसकी पहचान अहमदाबाद के गोता हाउसिंग सोसायटी निवासी रीनाबेन वाघेला ;23 के रूप में की गयी है। उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने लिखा है कि वह प्रेम प्रकरण के कारण आत्महत्या कर रही है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Related Articles

Back to top button