Breaking News

अनुशासनहीनता के चलते मुंबई सिटी एफसी पर लगा जुर्माना

football4-696x450 नई दिल्ली, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की अनुशासनात्मक समिति ने इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) के तीसरे सीजन के सेमीफाइनल में खराब व्यवहार और अनुशासन तोड़ने के लिए मुंबई सिटी एफसी पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। एआइएफएफ ने डिसिप्लिन कोड आर्टिकल 53बी के तहत ये जुर्माना मुंबई की टीम पर लगाया है।

इसके अलावा अनुशासनात्मक समिति ने ये भी पाया कि आइएसएल-3 के सेमीफाइनल के दौरान एटलेटिको डी कोलकाता के खिलाफ खेलते हुए मुंबई सिटी एफसी टीम के खिलाड़ी थियागो डोस सांतोस ने विरोधी टीम के खिलाड़ियों के साथ गलत व्यवहार किया था।

इसके लिए सांतोस पर कोड आर्टिकल 49 के तहत चार मैचों का प्रतिबंध और 3 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। दरअसल, दूसरे चरण के सेमीफाइनल के दौरान जब दोनों टीमों के बीच मैच खत्म हो गया, उसके बाद कोलकाता टीम के बेलेनकोसो और मुंबई टीम के लियो कोस्टा के बीच झगड़ा हो गया था। बाद में ये झगड़ा बढ़ता चला गया था। इसी को लेकर एआइएफएफ ने ये एक्शन लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *