Breaking News

अफगानिस्तान- पाकिस्तान के बीच तनाव का फायदा इस्लामिक स्टेट को: अमेरिका

वाशिंगटन,  अमेरिका ने कहा है कि दक्षिण एशिया में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव का फायदा आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) को हो रहा है और इस क्षेत्र में वह अपनी पकड़ मजबूत बना रहा है।

पाकिस्तान की वेबसाईट डॉन के मुताबिक पिछले सप्ताह वाशिंगटन में अमेरिका ने आईएस से निपटने के लिये 68 राष्ट्रों के साथ सम्मेलन का आयोजन किया था। इस सम्मेलन को संबोधित करते हुये अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा क्षेत्र में यह आईएस सक्रिय होने के साथ-साथ दोनों देशों में कई आतंकवादी हमलों को अंजाम भी दे चुका है। इस क्षेत्र में इस संगठन को इस्लामिक स्टेट खुरासान (आईएसके) नाम जाना जाता है और अफगान के इलाकों और पाकिस्तान-अफगानिस्तान की सीमा स्थित ठिकानों से चल रहा है। हाल के दिनों में आईएसके का संबंध पाकिस्तानी आतंकवादी संगठनों के साथ देखा गया। ये कैसे अफगानिस्तान-पाकिस्तान में आंतकवादियों को फायदा पहुंचाते हैं। एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया कि इस क्षेत्र में आतंकवादी समूह पर अमेरिकी हमले काफी कारगर रहे है जिससे आईएसके का प्रभाव क्षेत्र में सीमित रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *