Breaking News

अमेजन फैशन वीक में हिस्सा लेंगे 63 डिजाइनर

amazon-fashion-week-2016-1नई दिल्ली, लीन न्यूयार्क के साथ साझेदारी से आयोजित होने वाले अमेजन इंडिया फैशन वीक  स्प्रिंग-समर 2017 समारोह में 63 डिजाइनर हिस्सा लेंगे। ये डिजाइनर इस पांच दिवसीय समारोह के 31 शो में अपनी परिधानों के संग्रह का प्रदर्शन करेंगे। इस समारोह का आयोजन यहां 12 से 16 अक्टूबर तक ओखला के एनएसआईसी ग्राउंड्स में होगा, जिसमें कुल 110 डिजाइनर शामिल होंगे। भारत के फैशन डिजाइन काउंसिल  के आयोजकों ने समारोह की कार्यसूची की घोषणा की और साथ ही इसमें हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों के नामों को भी घोषित किया।

एफडीसीआई के अध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि वह समारोह के पहले दो दिन हैंडलूम एंड टेक्सटाइल का जश्न मनाया जाएगा। सेठी ने कहा, एआईएफडब्ल्यू का नया संस्करण शुरू होने वाला है और हम इसकी कार्यसूची की घोषणा कर काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं। डिजाइनरों के नए विचार इसे और भी बेहतरीन बना देंगे। इस पूरे समारोह का विषय इंडिया मॉर्डन फेस्टिव है और इसके ग्रैंड फिनाले में गुरु-शिष्य की प्रस्तुति होगी, जिसे डिजाइनर जेजे वलाया और अल्पना-नीरज द्वारा प्रदर्शित किया जाएगा। इस समारोह में हिस्सा लेने वाले डिजाइनरों में सामंत चौहान, रीना ढाका, श्रुति सांचेती, राजेश प्रताप सिंह, मालिनी रामानी और मसाबा आदि के नाम शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *