Breaking News

आज है, राष्ट्रीय बालिका दिवस

girls dayनई दिल्ली,  महिला और बाल विकास मंत्रालय आज २४ जनवरी को वर्ष 2016 में देश की बेटियों की सराहनीय उपलब्धियों को देखते हुए राष्ट्रीय बलिका दिवस का आयोजन कर रहा है। मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, वर्ष 2016 भारत के लिए गर्व का वर्ष रहा है। इस वर्ष ओलंपिक और पैरालिंपिक में लड़कियों का शानदार प्रदर्शन रहा और भारतीय सेना में बेटियां पहली बार लड़ाकू पायलट के रूप में शामिल की गईं।

बयान के अनुसार, महिला और बाल विकास मंत्री मेनका संजय गांधी और महिला तथा बाल विकास राज्य मंत्री कृष्णा राज समारोह को संबोधत करेंगी। बयान में कहा गया है कि इस अवसर पर बच्चों के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना जारी की जाएगी। बयान के अनुसार, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत 10 जिलों को सराहनीय प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा। बालिकाओं के सशक्तीकरण पर दिल्ली में केंद्रीय विद्यालय की छात्राओं के लिए आयोजित क्षेत्रीय स्तर की क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे। समारोह में भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के गीत और नाटक प्रभाग की टुकड़ियों की प्रस्तुतियां भी होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *