लखनऊ , समाजवादी पार्टी का कल होने वाला आपातकालीन राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन निरस्त कर दिया गया है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि जनेश्वर मिश्र पार्क में अब इसके स्थान पर उसी पार्क में ही राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जायेगा जिसमे पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शिरकत करेंगे।
इससे पहले टिकट बंटवारे को लेकर छिडी रार के बीच सपा महासचिव प्रो रामगोपाल यादव ने कल शाम पार्टी का आपातकालीन राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन बुलाया था। पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने इसे अनुशासनहीनता करार देते हुये प्रो यादव के साथ साथ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को छह साल के लिये पार्टी से निष्कासित कर दिया था। हालांकि आज सुलह समझौते के बाद दोनो नेताओं का निष्कासन वापस ले लिया गया है।