Breaking News

उप्रः पीएम के जन्मदिन पर संकल्प, कम उम्र में शादी नहीं करेंगी लड़कियां

modi dalitवाराणसी,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरे सांसद आदर्श ग्राम नागेपुर में शनिवार को उनके 66वें जन्मदिन की खुशियां मनाईगई। इस दौरान गांव की लड़कियों ने पीएम की लम्बी आयु की कामना के साथ कम उम्र में शादी नहीं करने का संकल्प भी लिया। युवतियों के सशक्तिकरण के लिए गावं में आशा ट्रस्ट और लोक समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर के समापन पर योग प्रशिक्षक पूनम ने सुबह योग के विभिन्न आसनों के माध्यम से उन्हें स्वस्थ्य रहने की जानकारी दी। समूह चर्चा के दौरान लड़कियों ने बताया कि परिवार में उनके खानपान में भी भेदभाव किया जाता हैं। शिविर में फिल्म और चार्ट के माध्यम से उन्हें समझाया गया कि लड़कियों की कम उम्र में शादी कर देने से भी उनके स्वास्थ्य पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। घर में साफ सफाई की कमी, खुले में शौच करने, मासिक समय के दौरान ठीक से ध्यान नहीं देने पर बहुत सी संक्रामक बीमारी हो सकती है। साथ ही जरा सी लापरवाही करने पर जानलेवा भी हो जाती है। शिविर में लड़कियों ने कम उम्र में शादी नहीं करने संकल्प लिया। लड़कियों ने कहा कि अगर उनका परिवार कच्ची उम्र में उनकी शादी तय करता है तो उनका वे पुरजोर विरोध करेगी। घर में शौचालय बनाने और स्वच्छता के लिए गांव की लड़कियों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाएंगी। शिविर के अंतिम सत्र में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लड़कियों और महिलाओं के स्वास्थ्य से सम्बंधित चलाए जा रहे विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। इसके पूर्व सभी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 66वें जन्मदिन की उन्हें बधाई दिया और उनके लंबे उम्र की कामना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *