ओम प्रकाश राजभर का कोई राजनीतिक चरित्र नहीं वह पलटू राम है: रमा शंकर

देवरिया, समाजवादी पार्टी के सलेमपुर से सांसद रमा शंकर राजभर ने रविवार को यहां आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर का न कोई राजनीतिक चरित्र है और न ही सिद्धांत है, वह पलटू राम हैं।

सांसद राजभर ने आज यूनीवार्ता से कहा कि सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर का न कोई सिद्धांत है और न ही कोई राजनीतिक चरित्र है और वे अपनी कुर्सी के लिए कभी भी पलटू राम बन जाते हैं।

उन्होंने कहा कि वे समाजवादी पार्टी के अनुकम्पा पर विधायक बनते हैं और भारतीय जनता पार्टी के अनुकम्पा पर मंत्री बन जाते हैं। उन्होंने कहा कि जब वे सपा के साथ थे,तो नरेन्द्र मोदी,अमित शाह तथा योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अनाप-शनाप बोलते थे और रात में जाकर उन लोगों से माफी मांगते थे और अब भाजपा के साथ रह कर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ उल्टा सीधा बोलते हैं और रात में माफी मांगते हैं। उनका कोई अस्तित्व नहीं है।

सांसद ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर का यह दोहरा चरित्र जनता के साथ राजनीतिक पार्टियां भी जान गई हैं कि वे पलटू राम है और हवा के रूख को देखकर चलने वाले नेता हैं।

Related Articles

Back to top button