Breaking News

कानपुर, बनारस और इलाहाबाद में भी आएगी मेट्रोः मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

akhilesh-yaलखनऊ,  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज मेट्रो ट्रेन के नियमित ट्रायल के शुभारम्भ पर कहा कि समाजवादियों ने जल्द लखनऊ मेट्रो की शुरुआत कर अन्य राज्यों के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरेशन  के अधिकारियों ने जितनी तेजी से काम किया है, उसके लिये वे बधाई के पात्र हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यहां कहा कि समाजवादियों ने इतना अच्छा काम कर देश में एक उदाहरण पेश किया है। इससे जनता के बीच एक अच्छा संदेश गया है कि समाजवादियों की कथनी-करनी में अंतर नही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में लखनऊ के अतिरिक्त कानपुर, बनारस और इलाहाबाद में भी मेट्रो रेल की शुरुआत की जायेगी। समाजवादियों ने जो वादा किया वह चुनाव से पहले ही पूरा हो गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस -वे भी समय से पहले बनकर तैयार हुआ है। इससे लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी। मुख्यमंत्री ने उन आरोपों का जवाब भी दिया जिसमें यह कहा जा रहा था कि लखनऊ मेट्रो के उदघाटन के समय किसी केंद्रीय प्रतिनिधि को नहीं भेजा गया। अखिलेश ने कहा कि कुछ लोग इस पर भी राजनीतिक कर रहे हैं कि इनको बुलाया और इनको नहीं बुलाया। हम कहना चाहते हैं कि हम मेट्रो में आज बैठने नही जा रहे हैं लेकिन जिस दिन बैठेंगे उस दिन सभी को बुलायेंगे। मुख्यमंत्री ने नोटबंदी को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुये कहा कि आखिर उप्र में बैंकों में कितना पैसा पहुंचाया गया है इसकी जानकारी अब तक नहीं दी गयी है। उन्होंने मेट्रो परियोजना से जुड़े सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को शुक्रिया अदा करते हुये कहा कि सभी लोगों की मेहनत की वजह से ही आज लखनऊ को इतना बडा तोहफा मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *