कालेधन को बड़ा झटका है 1000 और 500 के नोटों का बंद होनाः राजनाथ सिंह

rajnath-singh-580x388नई दिल्ली, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने 1,000 रुपये और 500 रुपये के नोटों को बंद करने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा का आज स्वागत करते हुए कहा कि इस निर्णय को कालाधन और जाली नोटों को एक बड़ा झटका लगा है। सिंह ने एक बयान में प्रधानमंत्री के इस निर्णय को साहसिक बताया और कहा कि 1,000 और 500 रुपये के नोटों के बंद होने के साथ भ्रष्टाचार और आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई अब मजबूत होगी। उन्होंने कहा, 1,000 रुपये और 500 के नोटों को खत्म कर प्रधानमंत्री ने भारतीय अर्थव्यवस्था में जाली नोटों के प्रवाह और कालाधन पर एक तगड़ा प्रहार किया है।

Related Articles

Back to top button