Breaking News

केजरीवाल के जेटली पर भ्रष्टाचार के आरोप मामले पर, लालू यादव का बड़ा बयान

नई दिल्ली, केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली द्वारा दायर मानहानि के केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी द्वारा फीस मांगें जाने के बाद उठे विवाद में अब राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बड़ा बयान दिया है। लालू प्रसाद यादव ने कहा , ‘ठीक है उनको पैसा की क्या कमी है चाचा को, हमारा जितना केस है हम लोगों से तो एक पैसा नहीं लिया।

Theek hai unko paisa ki kya kami hai chacha ko,hamara jitna case hai hum logon se toh ek paisa nahi liya-Lalu Prasad Yadav on Ram Jethmalanipic.twitter.com/Z61ST6zC5x

— ANI (@ANI_news) April 4, 2017

मामला ये है कि अरविंद केजरीवाल ने अरुण जेटली पर दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। जेटली साल 2013 तक डीडीसीए के अध्यक्ष थे। उन्होंने ये ओहदा 13 साल तक संभाला था। आरोपों के खिलाफ जेटली अदालत गए और केजरीवाल के खिलाफ 10 करोड़ रुपये का मानहानि दावा किया। इसके अलावा उन्होंने पटियाला हाउस कोर्ट में इसी मामले में आपराधिक मानहानि का मामला भी दर्ज करवाया है।

बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया था कि अरुण जेटली द्वारा दर्ज कराए गए आपराधिक मानहानि केस में वे कानूनी खर्चे सरकारी खजाने से चुकाने की कोशिश कर रहे हैं।  दिल्ली सरकार ने लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल को खत लिखकर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अरुण जेटली द्वारा दर्ज कराए गए मानहानि केस में कानूनी खर्चों के बिल का भुगतान कराने को कहा है। दिल्ली सरकार का एलजी को लिखा वह खत बीजेपी प्रवक्ता तेजेंद्र बग्गा ने ट्विटर पर जारी किया है, जिसमें 3.86 करोड़ रुपये के कानूनी खर्च के बिल का भुगतान कराने को कहा गया है।

देश के बड़े वकीलों में से एक राम जेठमलानी ने कहा था कि ‘मैं सिर्फ अमीरों से पैसे लेता हूं, गरीबों के लिए मैं तो फ्री में काम करता हूं।ये सब अरुण जेटली का करा धराया है जो मेरे क्रॉस-एग्जामिनेशन से डरे हुए हैं। अगर दिल्ली सरकार या वह (केजरीवाल) पेमेंट नहीं करते हैं तो मैं उन्हें एक गरीब क्लाइंट समझूंगा।’

I charge only the rich but for poor I work for free. All this is instigated by Mr.Jailtley who’s afraid of my cross-examination-Jethmalani pic.twitter.com/GnKjDq0pv4

— ANI (@ANI_news) April 4, 2017

Even now if govt (Delhi) doesn’t pay or he can’t pay will appear for free,will treat him(Kejriwal) as one of my poor clients: Ram Jethmalanipic.twitter.com/YwT9OdwiOI

— ANI (@ANI_news) April 4, 2017

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *