Breaking News

केरल- राष्ट्रगान के अपमान के आरोप में लेखक पर राजद्रोह का मामला दर्ज

kamal-c-chiraoनई दिल्ली,  राष्ट्रगान के अपमान के आरोप में मलयालम लेखक और रंगमंच कलाकार कमल सी. चावरा उर्फ कमलसी प्राण के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीएस की धारा 124-ए (राजद्रोह) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि कमल सी. चावरा उर्फ कमलसी प्राण को एक फेसबुक पोस्ट में राष्ट्रगान का अपमान करने के आरोप में हिरासत में लिया गया।

कुछ दिनों पहले भारतीय जनता पार्टी, युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की ओर से की गई शिकायत के बाद कोल्लम के करूणागपल्ली में पुलिस ने कमल के खिलाफ मामला दर्ज किया। युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की शिकायत के मुताबिक, कमल ने अपने उपन्यास स्मासननगुलुडे नोट्टूपुस्तकमके कुछ हिस्से फेसबुक पर लिखे थे, जिसके बारे में कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उनसे राष्ट्रगान का कथित अपमान हुआ है। इससे पूर्व इस महीने की शुरुआत में भी तिरूवनंतपुरम में केरल अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में एक फिल्म के प्रदर्शन से पहले राष्ट्रगान के दौरान खड़े नहीं होने के आरोप में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *