Breaking News

खेल मंत्री ने आईओए से संबंध खत्म करने की चेतावनी दी

vijay-goelनई दिल्ली,  केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने बुधवार को भारतीय ओलम्पिक संघ  को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आईओए सुरेश कलमाड़ी और अभय सिंह चौटाला को आजीवन अध्यक्ष पद से नहीं हटाती है तो मंत्रालय आईओए से अपने सभी संबंध खत्म कर लेगा। गोयल ने यहां पत्रकारों से कहा, मंत्रालय आईओए में कभी भी भ्रष्टाचार के आरोपियों को स्वीकार नहीं करेगा और इसीलिए एक दिन पहले हुई उनकी नियुक्तियों पर हमने आपत्ती जताई है।

गोयल ने कहा, मंत्रालय एक-दो दिन में आईओए को कारण बताओ नोटिस जारी करेगा और सरकार किसी भी सूरत में इस तरह के पदों पर भ्रष्ट लोगों की नियुक्ति को स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि देश के सभी खेल संघ पारदर्शी तरीके से काम करें और भ्रष्टाचार से मुक्त हों। आईओए कलमाड़ी और चौटाला को नियुक्त कर आखिर क्या संदेश देना चाहती है? एकतरफ जहां दोनों की नियुक्ति के बाद से ही गोयल ने अपनी आपत्ति जताई है, तो दूसरी ओर ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि कलमाड़ी ने पद स्वीकार करने से इनकार कर दिया है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *