Breaking News

गंगाघाट ब्रिज पर मरम्मत कार्य के चलते लखनऊ रूट की नौ और ट्रेनें निरस्त

trainलखनऊ, लखनऊ-कानपुर रेलमार्ग के गंगाघाट ब्रिज पर मरम्मत का कार्य 11 नवंबर से सात दिसंबर तक होगा। इसलिए नौ और ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इसके पहले 44 ट्रेनें रद्द की जा चुकी हैं। लखनऊ के एक वरिष्ठ रेल अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि लखनऊ-कानपुर रेलमार्ग के गंगाघाट ब्रिज पर मरम्मत का कार्य के चलते 11 नवंबर से सात दिसंबर तक नौ ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इसके पहले भी 44 ट्रेनें पहले ही रद्द की जा चुकी हैं। इनमें से कई ट्रेनें अनवरगंज में ही टर्मिनेट हो जाएंगी। अनवरगंज में वाशिंग लाइन न होने की वजह से यहां पर टर्मिनेट होकर जाने वाली ट्रेनें बिना सफाई के जाएंगी। उन्होंने बताया कि रेलवे प्रशासन ने अनवरगंज में जनरल टिकट बिक्री के लिए इस दौरान दो अतिरिक्त काउंटर चालू करने का निर्णय किया है।

ये ट्रेन रहेंगी निरस्त – 55325 और 55326 फर्रुखाबाद-लखनऊ पैसेंजर 11 नवंबर से सात दिसंबर तक नहीं चलेगी। -12209 काठगोदाम गरीबरथ एक्सप्रेस 15, 22, 29 नवंबर और 6 दिसंबर को लखनऊ से काठगोदाम के बीच ही चलेगी। -12210 काठगोदाम गरीबरथ एक्सप्रेस 14, 21, 28 नवंबर एवं 5 दिसंबर कानपुर के बजाय लखनऊ में टर्मिनेट होकर गंतव्य को लौटेगी। -18191 उत्सर्ग एक्सप्रेस 10 नवंबर से 6 दिसंबर तक लखनऊ से फर्रुखाबाद के बीच नहीं चलेगी। -18192 उत्सर्ग एक्सप्रेस 11 नवंबर से 7 दिसंबर तक लखनऊ से फर्रुखाबाद के बीच निरस्त होगी -19021 बांद्रा टर्मिनल 12, 19, 26 नवंबर एवं 3 दिसंबर को लखनऊ के स्थान पर अनवरगंज में टर्मिनेट होकर गंतव्य को जाएगी -19022 बांद्रा टर्मिनल 14, 21, 28 नवंबर एवं 5 दिसंबर को लखनऊ से अनवरगंज के बीच निरस्त होगी। यह ट्रेन अनवरगंज से ही चलेगी। -64214 कल्याणपुर-लखनऊ मेमू भी 11 नवंबर से 7 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। ये ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी – 19709 कविगुरु एक्सप्रेस 14, 21, 28 नवंबर, 5 दिसंबर को लखनऊ,बरेली, कासगंज रास्ते से चलेगी – 19710 कविगुरु एक्सप्रेस 10, 17, 24 नवंबर एवं 1 दिसंबर को कासगंज, बरेली, लखनऊ होकर चलेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *