नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ गठजोड़ हो कि न हो, इसकी संभावना तलाशने के लिए कांग्रेस सोमवार को प्रदेश के पार्टी नेताओं से रायशुमारी कर रहें हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के कांग्रेसी नेताओं के साथ बैठक कर सूबाई राजनीति पर चर्चा कर रहें हैँ। विधान सभा चुनाव के मद्देजनर प्रदेश में सपा के साथ गठजोड़ को लेकर वह पार्टी नेताओं का मन टटोलेंगे। इसके साथ ही सूबे में कांग्रेस की जमीनी पकड़ किस तरह से बढ़ाए इस पर भी मंत्रणा की जाएगी। बैठक शुरू हो गई है।