Breaking News

गौरक्षकों पर अंकुश लगाने की जरूरत है- अल्पसंख्यक आयोग

dead cowनई दिल्ली, देश के कई हिस्सों में कथित गौरक्षकों द्वारा अल्पसंख्यकों और दलितों के खिलाफ किए जा रहे हमलों पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने चिंता जताई है। अल्पसंख्यक आयोग ने कहा कि ये घटनाएं चिंताजनक और अफसोसनाक हैं और प्रशासन के स्तर पर ऐसे लोगों पर अंकुश लगाने की जरूरत है।

आयोग के अध्यक्ष नसीम अहमद ने कहा, इस तरह के हमले चिंताजनक और अफसोसनाक हैं। इनको रोकने के लिए प्रशासन के स्तर पर कड़ी कार्रवाई की जरुरत है। अहमद ने हाल ही में मेवात में दो महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार, बिरयानी से मांस के नमूने एकत्र करने और दिल्ली में दो लोगों पर कथित गौरक्षकों के हमले की घटनाओं का हवाला दिया। उन्होंने कहा, मेवात की घटना पर हमने प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। इसी तरह से दिल्ली की घटना पर हमने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर रिपोर्ट तलब की है। रिपोर्ट आ जाने के बाद आगे कदम उठाया जाएगा।

गौरतलब है कि हाल के कुछ महीनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में कथित गौरक्षकों ने अल्पसंख्यक और दलित समुदाय के लोगों पर हमले किए हैं। गुजरात के उना में दलितों की बर्बर पिटाई के बाद दलित समुदाय से कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि गौरक्षा का अभियान चलाने वालों में ज्यादातर ऐसे होते हैं जो रात के समय असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त होते हैं और दिन में गौरक्षा के नाम का चोला ओढ़ लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *