घने कोहरे से ट्रेन-वायुयान और सड़क परिवहन प्रभावित

up-fogलखनऊ, घने कोहरे के चलते  आवागमन बुरी तरह प्रभावित रहा। सुबह 10 बजे तक आसमान से जमीन तक तने कोहरे की चादर से सड़क रेल और वायुयान सेवा भी प्रभावित रही।  हवाई अड्डों पर विमानों के उड़ान भरने में भी देर हुयी जिसके चलते विमान यात्रियों की संबंधित एयरलाइंस के काउंटर पर कर्मचारियों से जमकर बहसबाजी भी हुई। उधर, रोडवेज की बसें भी चार से पांच घंटे से अधिक बिलम्बित होने लगी है। कोहरे के चलते सर्वाधिक असर रेल सेवाओं पर पड़ रहा है। ट्रेने दस घंटे से अधिक बिलम्बित चल रही है। उधर कोहरे और धुंध के साथ ही ठंड जोर पकड़ने लगी है। वातावरण में मौजूद नमी और धूप के चलते धुंध बढ़ रही है। शहर में कई स्थानो पर धूल के साथ ही धुंध है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी यही स्थिति है।

मौसम विज्ञानी प्रो. बीआरडी गुप्ता ने बताया कि मौसम में अचानक किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। आसमान तो साफ है लेकिन नमी के चलते धुंध की स्थितियां प्रभावी हो रही है। मध्यम गति से चल रही हवा से ठंड बढ़ रही है। धुंध का असर फिलहाल मामूली है जो दिन की धूप के बाद साफ हो जा रही है। सेटेलाइट से मिले मौसम संबंधी चित्रों में फिलहाल आसमान दिखा लेकिन साथ ही विक्षोभ का संकेत मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button