छठ पूजन पर्व में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

उज्जैन,  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज सुबह उज्जैन में छठ पूजन पर्व में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव यहां के विक्रम सरोवर में छठ पूजन में सम्मिलित हुए और अन्य श्रद्धालुओं के साथ उन्होंने सूर्य को अर्ध्य दिया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उज्जैन में विक्रम सरोवर के किनारे मिथिलांचल घाट बनेगा, इसे भव्य स्वरूप दिया जाएगा। साथ ही पूर्वांचल के भाई-बहन छठ पूजा के लिए जहां सुविधा चाहेंगे, सरकार उसे बढ़ाती जाएगी।

इसके पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर सभी को छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा, ”कुटुंब परंपरा का पावन पर्व छठ सभी का जीवन सुख व समृद्धि से परिपूर्ण करे…महापर्व छठ पूजा पर उज्जैन में आज भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर पूजन-अर्चना की तथा श्रद्धालुओं से विचार साझा किए। छठी मईया के आशीर्वाद से सभी के जीवन में आनंद व संपन्नता का वास हो; यही कामना करता हूँ।”

Related Articles

Back to top button