छठ महापर्व पर वाराणसी परिक्षेत्र से 30 अक्टूबर तक चलेंगी 160 अतिरिक्त बसें

वाराणसी,  लोक आस्था के महापर्व छठ के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए वाराणसी परिक्षेत्र से 160 अतिरिक्त बसों का संचालन 30 अक्टूबर तक जारी रहेगा।

ये बसें मुख्य रूप से दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज और बैढन के लिए संचालित की जा रही हैं। वाराणसी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय बस स्टेशन पर छठी मां के भजन और गीत बजाए जा रहे हैं, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए कैंट बस स्टेशन पर 24 घंटे शिफ्ट में कर्मचारियों की तैनाती की गई है।

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने रविवार को बताया कि गाजीपुर और जौनपुर से दिल्ली के लिए पहले कोई बस सेवा नहीं थी। छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए गाजीपुर से एक और जौनपुर से दो (बीएस-6 बसें) का संचालन शुरू किया गया है। सामान्य दिनों में वाराणसी परिक्षेत्र से 146 बसें संचालित होती हैं, लेकिन त्योहारी सीजन में यात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए 160 अतिरिक्त बसें चलाई जा रही हैं, ताकि यात्रियों को सीट की समस्या न हो।

क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि बस अड्डों पर त्योहारी माहौल बनाए रखने के लिए छठ पर्व से जुड़े भजन और गीत बजाए जा रहे हैं, जिसे लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वाराणसी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय बस स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए 24 घंटे शिफ्ट में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

Related Articles

Back to top button