Breaking News

ट्रैक्टर ट्राली पलटने से तीन महिलाओं समेत चार की मौत

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के कोरांव क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली के पलट जाने से उस पर सवार तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

कोरांव थाना प्रभारी धीरेन्द्र सिंह ने रविवार को बताया कि बीती रात मड़फा कला गांव निवासी कन्हैयालाल और परिवार के लोग बेटी के ससुराल साजी गांव से बच्चे के जन्म की बधाई देकर गांव लौट रहे थे। ट्रैक्टर ट्राली पर सवार करीब 15-20 लोग जिसमें महिला, पुरूष और बच्चे शामिल थे। इसी दौरान घूघा गांव के पास नहर किनारे ट्रैक्टर को एक मोटरसाइकिल चालक ने ओवरटेक किया। नहर किनारे कई बडे-बड़े गढ्ढे थे, चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर ट्राली समेत सूखी नहर में पलट गया। उस पर सवार लोग ट्राली के नीचे दब गये। शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। स्थानीय लोग और पुलिस ने मिलकर ट्राली के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला और सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया।

उन्होंने बताया कि डाक्टरों ने रीता देवी (42) सुमन देवी (40) और आशीष कुमार (15) को मृत घोषित कर दिया। सुबह गंभीर रूप से घायल शिवकुमारी की भी मौत हो गयी। कई अन्य लोग घायल हो गये जिसमें गंभीर रूप से घायल लालता प्रसाद, हरेराम और मिरजापुर से पहुंचे एक रिश्तेदार रामचंद्र को प्रयागराज एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com