Breaking News

दस महीने में बीजेपी ने अपना पैसा ठिकाने लगाया- मायावती

mayawati नई दिल्ली, नोटबंदी के मुद्दे पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज राज्यसभा में केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। मायावती ने आरोप लगाया कि पिछले 10 महीनों में केंद्र सरकार ने भाजपा और बड़े धन्नासेठों के काले धन को ठिकाने लगाया है। सरकार ने 10 महीने में राहत देने की बजाय सिर्फ अपनी पार्टी और उद्योगपतियों के लिए काम किया। मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार बड़े नोटों को बंद करने से पहले इसकी कोई तैयारी नहीं की। सरकार ने बिना तैयारी के ही बड़े नोटों पर पाबंदी लगा दी है। देश के किसी भी हिस्से में जाएं तो आपको अहसास होगा कि आर्थिक आपातकाल आ गया है। आपने पाबंदी तो लगा दी बड़े नोटों पर, लेकिन गरीब मेहनतकश, मध्यमवर्ग के पास जो दिक्कतें आएंगी उस पर ध्यान नहीं दिया। मायावती ने पीेएम मोदी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि पीएम ने कहा कि वह विमुद्रीकरण के लिए 10 महीने से तैयारी कर रहे थे, जो कि पर्याप्त समय है। लेकिन, फिर भी स्थिति नियंत्रण से बाहर है। बड़े नोटों पर पाबंदी लगाने के मामले में सरकार गंभीर होती, तो 10 महीने में तैयारी की होती। सरकार ने अगर इसकी तैयारी की होती तो आज देश में त्राहि-त्राहि नहीं मची होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *