Breaking News

दिल्ली की हवा-पानी साफ करने को बनाएं जन आंदोलन: मुख्यमंत्री केजरीवाल

नयी दिल्ली,  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी की हवा और पानी को शुद्ध बनाने में भागीदार बनने के लिए लोगों से आह्वान करते कहा कि इसे हम सब मिलकर एक जन आंदोलन बनाएंगे।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को एक कार्यक्रम में कहा, “ जब-जब हम विकास की बात करते हैं तो माना जाता है कि विकास के साथ-साथ प्रदूषण भी होगा। विकास होगा तो पेड़ काटे जाएंगे, धूल-मिट्टी उड़ेगी, निर्माण होगा। हम 50 साल से विश्व पर्यावरण दिवस मना रहे हैं, लेकिन इन 50 वर्षों में पूरी दुनिया के अंदर प्रदूषण कम होने के बजाय बढ़ा है। भारत में भी किसी शहर, कस्बा या गांव को देंखे तो हर जगह प्रदूषण बढ़ा है लेकिन पूरे देश में दिल्ली के अंदर प्रदूषण घटा है। पिछले आठ सालों में दिल्ली के अंदर विकास की गति कम नहीं हुई है। विकास खूब तेज गति से हो रहा है। स्कूल, अस्पताल, सड़कें, फ्लाईओवर सब बन रहे हैं, लेकिन प्रदूषण बढ़ने के बजाय कम हुआ है। हम लोगों ने दिल्ली के दो करोड़ लोगों के साथ मिलकर विकास की गति कम नहीं होने दी और साथ ही प्रदूषण को भी कम किया है।”

उन्होंने कहा कि 2016 के मुकाबले 2022 में पीएम-2.5 और पीएम-10 में 30 फीसदी की कमी आई है। 2016 में 26 दिन ऐसे थे, जब दिल्ली गैस चैंबर बन गई थी और सांस लेना मुश्किल था, लेकिन 2022 केवल छह दिन ऐसे थे, जब दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खराब था। पूरी उम्मीद है कि दिल्ली वाले मिलकर प्रदूषण के ये छह दिन भी खत्म कर देंगे और आने वाले सालों में एक भी दिन खराब नहीं होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं पूरे देश में घूमता हूं। सारे बड़े-बड़े शहरों में जाता हूं लेकिन सबसे ज्यादा हरियाली दिल्ली के अंदर दिखाई देती है। दिल्ली बहुत ही हरा-भरा शहर है। दिल्ली अकेला शहर है, जहां पेड़ों की संख्या बढ़ती जा रही है। 2013 में दिल्ली के कुल क्षेत्रफल के 20 फीसद जमीन पर पेड़ थे और 2023 में 23 फीसद हो गया है। इसका कारण यह है कि हम लोग बहुत बड़ी संख्या में पौधे लगाते हैं। इस बार भी दिल्ली सरकार ने दिल्लीवालों के साथ मिलकर पूरी दिल्ली में 52 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है।”

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अंदर उद्योगों में पहले इस्तेमाल होने वाले ईंधन से बहुत ज्यादा प्रदूषण होता था। सरकार ने उद्योगों से प्रदूषित ईंधन को खत्म कर दिया। अब उद्योगों में पीएनजी का इस्तेमाल होता है। पीएनजी से प्रदूषण नहीं होता है। इस तरह दिल्ली सरकार ने दिल्ली में औद्योगिक प्रदूषण भी खत्म कर दिया है।

वहीं, दिल्ली के पर्यावरण एवं वन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आज पूरी दुनिया विश्व पर्यावरण दिवस मना रही है, जिसका केवल एक ही मकसद है पर्यावरण को बेहतर बनाना। दिल्ली के अंदर भी पहले बहुत ज़्यादा प्रदूषण हुआ करता था लेकिन श्री केजरीवाल के नेतृत्व में हमारी सरकार ने दिल्ली को प्रदूषण से मुक्त करने का संकल्प लिया है। आज दिल्लीवालों के सहयोग से सरकार पिछले आठ सालों में करीबन 30 प्रतिशत से ज़्यादा प्रदूषण कम करने में सफल हो पाई है। इसे और कम करना है और इसी लक्ष्य के साथ हमारी सरकार ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण सम्मलेन का आयोजन किया है ।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com