Breaking News

देश में पिछले 24 घंटे में में कोरोना के इतने नये मामले

नयी दिल्ली,  देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 169 नये मामले सामने आये है और इसी अवधि में दो व्यक्ति की मौत हो गयी।

इस बीच, देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है और पिछले 24 घंटों में 887 लोगों को टीका लगाया गया है। अब तक देश में 2,20,67,28,887 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,49,92,462 हो गयी है। सक्रिय मामलों की संख्या 132 घटकर 2,555 रह गयी है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,888 हो गयी है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 299 बढ़कर 4,44,58,019 पर पहुंच गया है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या में छह की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, हरियाणा और सिक्किम में दो-दो, आन्ध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, चंडीगढ़ और राजस्थान में क्रमशः एक-एक मामला बढ़ा है।

पिछले 24 घंटे में बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय, मिजोरम, ओडिशा, पुड्डुचेरी, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामलों में कमी पायी गयी है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में इस बीमारी से दो मरीज की मौत हुई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com