Breaking News

नवाज शरीफ मूर्खतापूर्ण बयान देकर अपना मजाक उड़वा रहे हैं: सिंघवी

Sadhvi-Prachiनई दिल्ली, कांग्रेस ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा 71वीं संयुक्त राष्ट्र आम सभा (यूएनजीए) में कश्मीरी आतंकवादी बुरहान वानी को इंतीफादा का चेहरा बताने की कड़ी आलोचना की है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने गुरुवार को कहा, पाकिस्तान को इस बात का एहसास नहीं है कि जब वे इस तरह से बातें करते हैं तो वे खुद का मजाक उड़वा रहे होते हैं। पाक पीएम ने मूर्खतापूर्ण बयान दिया है। दुनिया में आतंकवाद के सबसे बड़े निर्यातक ने घोषित आतंकियों की तारीफ की है। वहीं कांग्रेसी नेता शशि थरूर ने कहा, नवाज शरीफ ने और ज्यादा निराश किया है। ये वही शख्स हैं, जिन्होंने अपने जन्मदिन पर पीएम का स्वागत किया और आज वे बुरहान वानी की तारीफ कर रहे हैं। इस तरह की फिजूल चीजों की वजह से किसी देश के पीएम की ओर से जिम्मेदार बयान दिए जाने की उम्मीद टूटती है। इससे इस बात की पुष्टि हुई है कि इस महानुभाव (नवाज शरीफ) से बात करने में वक्त खराब करने की जरूरत नहीं है। हमें पाक के खिलाफ दूसरे तरह के रुख पर फोकस करना चाहिए। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने गुरुवार को कहा, शरीफ तो हमेशा से ही बदमाश था। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते कहा कि हमारे मोदी जी उरी में शहीद हुए जवानों के लहू के बदले में क्या एक्शन ले रहे हैं? इसके साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि पाकिस्तान तो भारत में आतंकवादी भेज कर और कश्मीर का मुद्दा उठाकर अपनी रणनीति को जारी रखे हुए है। लेकिन केंद्र कुछ नहीं कर रहा। उन्होंने कहा कि कहां गई मोदी की वो बड़ी-बड़ी बातें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *