नेता जी बडे दिलवाले, यूथ विंग के नेताओं को माफ कर देंगे-प्रो० रामगोपाल
September 27, 2016
इटावा, समाजवादी पार्टी से यूथ विंग के नेताओं को बर्खास्त किये जाने पर महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि नेता जी बडे दिलवाले है युवा संगठन के लडको को माफ कर देंगे। रामगोपाल ने मुलायम सिंह यादव के नाम इटावा औरैया,फिरोजाबाद और मैनपुरी के कार्यकर्ता की ओर से एक मार्मिक अपील भरे पत्र को सभी कार्यकर्ता की सहमति के बाद हाथ उठवा कर प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी प्रमुख के पास भेजने की बात कही।उन्होंने कहा कि नेता जी बडे दिलवाले है जिन्होंने अपने दुश्मनो को भी माफ कर दिया लेकिन युवा संगठन के लडको से अनजाने मे भी अगर कोई गलती हुई है तो मुझे भरोसा है नेता जी उनको माफ कर देगे ताकि पार्टी को एक बार फिर से ताकत मिल सके। सपा महासचिव ने कहा कि उनकी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है। उनको कोई भी पद की लालसा ना थी ना है और ना आगे रहेगी ।एटा,फिरोजाबाद,मैनपुरी,इटावा और औरैया से बडी तादात मे जुटे कार्यकर्ताओ की राय सुमारी का हवाला देते उन्होंने कहा कि हुए अधिकतर पार्टी समर्थक चाहते है कि जिन युवाओ को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है उनको पार्टी मे वापस लिया जाये ताकि पार्टी चुनाव के लिए फिर से तैयार हो सके। उन्होंने कहा कि संधर्षशील नेता बनाना बडा मुश्किल है क्योंकि एक नेता को तैयार करने मे 15 या बीस साल का वक्त लगता है।इटावा,मैनपुरी,एटा,फिरोजाबाद और औरैया के कार्यकर्ता की ओर से सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव को संबोधित पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनो से पार्टी मे चल रही हलचल से निराश और हताश है। पत्र मे जिक्र किया गया है कि ऐसा लग रहा था कि पार्टी दिन प्रति दिन मजबूत होती जा रही है और हम पुन: सत्ता मे वापसी करेगे।
slide 2016-09-27 Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com