Breaking News

पापा अनिल कपूर नहीं इनसे प्रेरणा लेते हैं हर्षवर्धन

harsh vardhanमुंबई, ‘मिर्ज्या’ से हिन्दी फिल्म जगत में पर्दापण करने जा रहे अभिनेता अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन का कहना है कि जब पटकथा चुनने की बात आती है तो वह सुपरस्टार आमिर खान से प्रेरणा लेते हैं और उन्हें रणबीर कपूर का सहज अभिनय पसंद है। हर्षवर्धन अभिनीत ‘मिर्ज्या’ का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया है। इस फिल्म की कहानी पंजाबी लोककथा मिर्जा-साहिबा पर आधारित है। यह पूछे जाने पर कि हिन्दी फिल्म जगत के किस अभिनेता से वो प्रेरित हैं तो हर्षवर्धन ने बताया, ‘आमिर से बहुत ज्यादा प्रभावित हूं। जब मेरी पीढ़ी बड़ी हो रही थी, उस समय 2001 में श्दिल चाहता हैश् आयी थी, उसके बाद श्लगानश् और उसके बाद श्रंग दे बसंतीश् आयी थी।

यह हमारे लिए, हमारी पीढ़ी के लिए नया मापदंड पेश करने वाली फिल्म थीं।’ 25 वर्षीय नवोदित अभिनेता ने बताया कि ऐसे समय में जब अभिनेता एक ही समय में कई फिल्में करते थे, आमिर अलग तरह से काम करने का निर्णय लिया और एक समय में एक ही चीज पर ध्यान केन्द्रित किया। आमिर का फिल्म चयन और उनकी प्रतिबद्धता और रणबीर कपूर का सहज अभिनय मुझे प्रेरणा देते हैं। अभिनेता कल शाम फिल्म का संगीत जारी करने के अवसर पर बोल रहे थे। गुलजार ‘मिर्ज्या’ से 17 साल बाद पटकथा लेखन में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार तब्बू और सुनील शेट्टी अभिनीत श्हु तू तूश् के लिए पटकथा लेखन किया था। इस फिल्म से सैयामी खेर भी फिल्म जगत में अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *