नई दिल्ली, टीम इंडिया के वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट में कई उपलब्धियां हासिल की है और पिछले 9 सालों से टीम की कमान संभाले हुए हैं। ऐसे में धोनी की अपनी पूरी टीम के साथ काफी अच्छा संबंध हैं और एक खिलाड़ी ने यह बयान दिया है कि उनके और धोनी के बीच पिता-पुत्र जैसे संबंध हैं। दरअसल, भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में अपने और धोनी के बीच के रिश्तों को पारिवारिक बताया और धोनी को पिता की तरह ध्यान देने वाला कप्तान करार दिया।
इस इंटरव्यू में टीम के साथ तालमेल बिठाने के सवाल पर धोनी ने कहा कि मुझे याद है कि जब मैं पहली बार टीम में आया था तब मुझे टीम की परंपरा के अनुसार एक स्पीच देनी थी। उस दौरान मैं थोड़ा नर्वस था। अधिकांश क्रिकेटरों का सामाजिक जीवन काफी सक्रिय होता है लेकिन मेरा बिलकुल अलग था। मैंने कहा कि मैं अंग्रेजी नहीं बोल पाता हूं इसलिए स्पीच हिंदी में होना चाहिए। तो इसपर सभी ने कहा कि इसमें क्या बात है।
इस तरह टीम में आसानी से स्वीकार करने वाली चीज शानदार रही। कप्तान धोनी के साथ संबंधों को लेकर शमी ने कहा कि हमारे बीच पिता-पुत्र जैसा रिश्ता है। इस बारे में इससे अधिक मैं कुछ नहीं कह सकता। इसके साथ ही टीम और कप्तानी दोनों के लिए शमी ने धोनी और कोहली दोनों की तारीफ की।