टोक्यो, गत रजत विजेता और मौजूदा विश्व चैंपियन भारत की पीवी सिंधू ने जापान की अकाने यामागुची को शुक्रवार को लगातार गेमों में 21-13, 22-20 से हराकर लगातार दूसरी बार टोक्यो ओलम्पिक के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया और वह अपना पदक बरकरार रखने से मात्र एक जीत दूर रह गयी हैं।
पिछले रियो ओलम्पिक में रजत जीतने वाली छठी सीड सिंधू ने चौथी सीड अकाने से पहला गेम आसानी से 21-13 से जीत लिया और दूसरे गेम में 12-6 की मजबूत बढ़त बना ली लेकिन जापानी खिलाड़ी ने वापसी करते हुए 16-16 से बराबरी हासिल की और फिर 18-16 से आगे हो गयीं। सिंधू ने भी जोर लगाया और 18 -18 से बराबरी कर ली। अकाने ने अब दो अंक लेकर 20-18 की बढ़त बनायी और इस गेम में गेम अंक पर पहुंच गयीं।
सिंधू ने ऐसे समय में धैर्य दिखाया और आक्रामक रुख अपनाते हुए दो स्मैश लगाकर 20-20 से बराबरी हासिल कर ली। भारतीय खिलाड़ी ने फिर बढ़त बनायी और मैच अंक पर पहुँच गयीं। अकाने का एक रिटर्न नेट में उलझते ही भारतीय खिलाड़ी ने मुकाबला जीत लिया और जीत का इजहार हुंकार लगाकर किया।
सिंधू अब लगातार दूसरे ओलम्पिक में पदक जीतने वाला दूसरा भारतीय खिलाड़ी बनने से मात्र एक जीत दूर रह गयी हैं।