Breaking News

पुराने नोट से आपके मोबाइल रीचार्ज की जानकारी भी पहुंच रही है सरकार के पास

mobileनई दिल्ली,  देशभर में करोड़ों लोग प्रीपेड मोबाइल सेवा का इस्तेमाल करते हैं और समय-समय पर इसे रीचार्ज भी कराते हैं। नोटबंदी के बाद अब सरकार ने 500 रुपये तक के प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज वाउचर पुराने 500 के नोट से कराने की छूट दी है। अगर आप भी अपना प्रीपेड मोबाइल पुराने करेंसी नोट से रीचार्ज करा रहे हैं तो ध्यान रखें, सर्विस प्रोवाइडर आपकी पूरी जानकारी सरकार को दे रहे हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस संबंध में शुक्रवार को जानकारी दी।

वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को प्रीपेड मोबाइल सेवा का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को यह छूट दी थी। वित्त मंत्रालय के अनुसार प्रीपेड ग्राहक 15 दिसंबर तक पुराने करेंसी नोट से अधिकत्तम 500 रुपये तक का रीचार्ज करा सकते हैं। दूरसंचार सचिव जेएस दीपक ने एक प्रमुख बिजनेस अखबार से बात करते हुए कहा कि इसके बाद रिटेलर को अपने ग्राहक के मोबाइल नंबर के साथ पुराने करेंसी नोट सर्विस प्रोवाइडर के पास जमा कराने होंगे। वित्त मंत्रालय ने कहा, इस तरह से इन पुराने 500 रुपये के नोटों का इस्तेमाल 24 नवंबर की आधी रात से 15 दिसंबर तक जारी रहेगा। यह कदम 500 और 1000 रुपये के पुराने करेंसी नोटों पर प्रतिबंध लगाने के 15 दिन बाद उठाया गया है, जबकि देश के कुल मोबाइल इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों में 90 फीसदी प्रीपेड सेवा का इस्तेमाल करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *